Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTeachers Organization Formed Unopposed at HNB Garhwal University

डा. पेटवाल अध्या और डा. पांडेय सचिव बने

नई टिहरी,संवाददाता। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षक संगठन का निर्विरोध गठन किया गया है।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एक

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 27 Dec 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में शिक्षक संगठन का निर्विरोध गठन किया गया है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एकजुटता के साथ शिक्षक हितों के लिए काम करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को बादशाहीथौल परिसर में प्रभारी निदेशक प्रो.एमएमएस नेगी की देखरेख में शिक्षक संगठन का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी निदेशक प्रो.एमएमएस नेगी को संरक्षक, डॉ. केसी पेटवाल अध्यक्ष, डॉ. रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक पांडेय को सचिव, डॉ. अर्पणा सिंह संयुक्त सचिव और डॉ. शंकर लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि स्कूल ऑफ एजुकेशन प्रतिनिधि के रूप में डॉ. मनोज नौटियाल, स्कूल ऑफ लॉ डॉ. हिमानी बिष्ट, स्कूल ऑफ सोशल साइंस डॉ. प्रेम बहादुर, स्कूल ऑफ लैंग्वेज डॉ. राजपाल शास्त्री, स्कूल ऑफ अर्थ साइंस डॉ. सना रफी, स्कूल ऑफ साइंस डॉ. रविंद्र धरावत, स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के प्रतिनिधि पद पर डॉ. पिया राय चौधरी को चुना गया। सलाहकार समिति में प्रो. एनके अग्रवाल, प्रो. एलआर डंगवाल, प्रो. सुबोध कुमार, डॉ. यूएस नेगी, डॉ. एसके चतुर्वेदी का मनोनयन किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. पेटवाल ने कहा कि संगठन परिसर में निरंतर अच्छे शैक्षणिक माहौल, पदोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि, एडवांस एकेडमी केयर कार्यक्रम कराए जाएंगे। डॉ. पेटवाल ने कहा कि केंद्रीय विवि के कार्मिकों की निकाय और पंचायत चुनाव में ड्यूटी के संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। इस मौके पर प्रो. वीणा जोशी, प्रो. एबी थपलियाल, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. नीरज जोशी, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अनिल मीणा, डॉ. अखिलेश कुमार, गौतम, डॉ. आराधना बंधानी प्रो डीएस कैंतुरा, प्रो. आरसी रमोला, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. डीएस बागड़ी, डॉ. हंसराज बिष्ट, कार्यालय अधीक्षक सुदामा लाल, डॉ. दिनेश नेगी, रामेश्वर रतूड़ी, रमेश रतूड़ी, हीरालाल गैरोला, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें