Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsTeachers angry over the decision to punish teachers on bad results

खराब रिजल्ट पर दंडित करने के फैसले पर भड़के शिक्षक

राजकीय शिक्षक संघ ने अपर निदेशक की ओर से न्यून परीक्षाफल पर शिक्षकों दंडित करने के आदेश पर कड़ा रोष जताया। गुस्साए शिक्षकों ने अपर निदेशक की ओर से जारी आदेश को शीघ्र वापस न लिए जाने पर आंदोलन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 9 Dec 2019 05:14 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय शिक्षक संघ ने अपर निदेशक की ओर से न्यून परीक्षाफल पर शिक्षकों दंडित करने के आदेश पर कड़ा रोष जताया। गुस्साए शिक्षकों ने अपर निदेशक की ओर से जारी आदेश को शीघ्र वापस न लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल की बैठक राबाइंका नरेंद्रनगर में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षकों ने संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसके निराकरण की मांग की। शिक्षकों ने उच्च कार्यकारिणी के चुनाव में सभी सदस्यों को भी मतदान का अधिकार मिलने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही बैठक में संगठन ने सार्वजनिक व राजकीय अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिए जाने की भी मांग रखी। जिसका शिक्षकों ने समर्थन करते हुए यात्रा अवकाश भी पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग उठाई। बैठक में जिलाध्यक्ष एसएस सरियाल, मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, बुद्धि प्रसाद भट्ट, जगरोशन लाल शर्मा, सोहनलाल गौड़, प्रदीप रावत, रजनीश नौटियाल, भारत भट्ट, दयासागर उनियाल, अरविंद कोठियाल, प्रकाश बहुगुणा, सुशील राणा, भगवती प्रसाद टम्टा, अनिल कठैत, धनवीर रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें