100 पासपोर्ट बनाये गये
नई टिहरी, संवाददाता। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल पर विकास भवन में आयोजित दो दिवसीय पोसपोर्ट मोबाइल वैन शिविर का समापन हो गया। दो दिन म
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल पर विकास भवन में आयोजित दो दिवसीय पोसपोर्ट मोबाइल वैन शिविर का समापन हो गया। दो दिन में कुल 100 पासपोर्ट बनाए गए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को उनके घर के पास ही पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मोबाइल वैन सेवा शुरू की। जिसका शुभारंभ टिहरी से किया गया। यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। आने वाले दिनों में रोस्टर बनाकर अन्य दूरस्थ क्षेत्र में शिविर लगाया जाएगा। बताया कि यह वैन तकनीकी रूप से बहुत बेहतर है। इस सेवा को और बेहतरीन बनाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विशाल, अभिषेक, नीरज रतूड़ी, अभिषेक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।