Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSuccessful Completion of NSS Camp at Government Inter College Thhela Cultural Events and Awareness Campaigns

एनएसएस शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नई टिहरी, संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नैलचामी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। इस मौके पर विद्य

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 8 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज ठेला नैलचामी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक का भव्य आयोजन भी हुआ। स्वयंसेवियों ने परंपरागत लोकनृत्य के साथ नशा उन्मूलन, आधुनिक शिक्षा में डिजिटलीकरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी रीना गुसांई ने बताया कि शिविर में पूरी एक रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। जिसके तहत स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा के मुख्य मार्गो, प्राकृतिक जल स्रोतों, मंदिर प्रांगण में स्वच्छता एवं झाड़ी कटान, डिजिटल लिटरेसी,नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर छोटी-छोटी गोष्ठियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों को एनएसएस के उद्देश्यों से शिविर में अवगत कराया गया। समापन पर प्रधानाचार्य श्याम बिहारी ने संबोधित में सभी का आभार जताते हुए कहा कि शिविर में सभी कामों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। इस मौके पर प्रतीक उनियाल, देव कृष्ण थपलियाल, हयात सिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें