कालेजों में कैरियर काउंसलिंग कर स्वरोजगार को प्रेरित किया
नई टिहरी, संवाददाता। सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून ने गुरूवार को नई टिहरी के राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का
सुभारती विवि देहरादून ने गुरुवार को नई टिहरी के राइंका के छात्र-छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को रोजगारपरक विभिन्न कोर्सों की वृहत जानकारी प्रदान की गई। गुरुवार को टिहरी गढ़वाल के सुदूरवर्ती कालेजों में जीआईसी म्याणी, घोड़ोखुरी, नैनबाग, कैंपटी, गराखेत, धनोल्टी, जीआईसी चंबा, जीजीआईसी चंबा, जीआईसी ढुंगीधार, कोटी कालोनी, भागीरथीपूमर जीआईसी व विद्या मंदिर इंटर कालेज नई टिहरी में सुभारती विश्वविद्यालय ने करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किये। विश्वविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अकादमितक प्रजापति नौटियाल ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में 35 से अधिक व्यवसासियक कोर्स चलाये जा रहे हैं। जिनमें रोजगार की व्यापक संभावनायें हैं। इन कोर्सों में प्लेसमेंट की सुविधा भी विश्वविद्यालय दे रहा है। सुभारती स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम करता आ रहा है। कालेज के छात्रों को स्वरोजगार परक कोर्सों के लिए प्रेरित करने का काम किया गया है। करियर काउंसलिंग करवाने के दौरान प्रो. दीपक रावत, प्रो. अंकुश, नंदिनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।