Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsStudents performed various actions under the Fit India Movement

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत छात्रों ने की विभिन्न क्रियाएं

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग कि विभिन्न क्रियाएं की। एनएसएस अधिकारी व परीक्षा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने महाविद्यालय में आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 24 Sep 2020 03:10 PM
share Share
Follow Us on

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की एनएसएस इकाई ने महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत योग कि विभिन्न क्रियाएं की। एनएसएस अधिकारी व परीक्षा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने महाविद्यालय में आयोजित श्रीदेव सुमन विवि एवं एचएनबी केंद्रीय विवि की मुख्य परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को फिट इंडिया मूवमेंट से जोड़कर योग के माध्यम से जागरूक किया गया। राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को ध्यान, प्राणायाम सहित योग आदि की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई। परीक्षार्थियों एकाग्रता व निर्भयता से प्रश्न पत्र को हल करें इसका मुख्य उद्देश्य था। साथ ही उन्हें योग की विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से कोरोना महामारी के बचाव की जानकारी भी दी गई। छात्राओं से अपने-अपने क्षेत्र व गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा जा रहा है। एनएसएस अधिकारी डॉ. मेंदोला ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोग योग, व्यायाम खेलकूद एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से अपने शरीर को फिट रख सकते हैं, यह फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें