Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीStudent Union Elections at Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University 10 Nominations Received

एसआरटी परिसर: छात्रसंघ चुनाव को दस नामांकन हुए

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर में छात्र संघ चुनाव के लिए 10 नामांकन हुए हैं। अध्यक्ष पद पर आदित्य रतूड़ी और मोहित ने नामांकन किया। अन्य पदों पर भी छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 24 Sep 2024 04:32 PM
share Share

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी में छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 10 नामांकन हुए हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने बताया कि एसआरटी परिसर टिहरी में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर दो और शेष पदों पर एक-एक नामांकन ही हुए हैं। अध्यक्ष पद पर आदित्य रतूड़ी एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा मोहित एलएलबी तृतीय सेमेस्टर ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर विपिन सिंह नेगी एम कॉम प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर अमन सजवान बीए प्रथम सेमेस्टर, सह सचिव पद पर धीरज चंद्रपाल बीए तृतीय सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष पद पर मृदुल मखलोगा बीए तृतीय सेमेस्टर, छात्रा के लिए आरक्षित कार्यकारिणी सदस्य के पद पर स्नेहा पुंडीर बीए तृतीय सेमेस्टर तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए ललित प्रताप सिंह एलएलबी तृतीय सेमेस्टर व शाहिद बीकाम तृतीय सहित कुल 10 पदों पर नामांकन हुए हैं। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने छात्रसंघ चुनाव के लिए बनी शिक्षकों की विभिन्न समितियां के सदस्यों को निर्देश किया कि नामांकन प्रक्रिया निर्धारित समय से आरंभ कर समय पर पूर्ण कर ली जाए। छात्र-छात्राओं में लिंगदोह समिति के चुनाव संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी डा. केसी पेटवाल, डा रविंद्र सिंह ने बताया कि कि 25 सितंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच, 2 बजे से शाम को 4 बजे तक नाम वापसी और 4.30 बजे तक सभी सही पाए गये वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाएगी। पर्यवेक्षक के तौर पर राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्येंद्र ढौंडियाल, परिसर के पूर्व निदेशक प्रो डीएस कैंतुरा, प्रो.आरसी रमोला उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें