Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSignificance of Ganga Discussed at Devprayag College Event

मां गंगा की भौगोलिक स्थिति पर डाला प्रकाश

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की नमामि गंगे समिति की ओर से अलकनंदा-भागीरथी संगम स्थल पर गंगा की महत्ता पर व्याख्यान माला आयोजित की गयी। कार्यक्रम में म

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 18 Feb 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
मां गंगा की भौगोलिक स्थिति पर डाला प्रकाश

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की नमामि गंगे समिति की ओर से अलकनंदा-भागीरथी संगम स्थल पर गंगा की महत्ता पर व्याख्यान माला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मां गंगा की गंगोत्री से गंगासागर तक की भौगोलिक स्थिति व महत्व बताई गई। मंगलवार को देवप्रयाग महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यानमाला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष ममता देवी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएन नौडियाल, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी सुबोध कुमार ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में डॉ. आदिल कुरैशी ने गंगा की गंगोत्री से गंगासागर तक की भौगोलिक स्थिति व महत्व को बताया। डॉ. ओम प्रकाश ने गंगा की आर्थिक महत्ता बताते हुए कहा कि देश की एक चौथाई आबादी की आजीविका का साधन गंगा है। आर्थिक विकास के सूचक कृषि, उद्योग, पर्यटन आदि गंगा के तटीय इलाकों में ही विकसित हुए हैं। डॉ. एमएन नौडियाल ने गंगा का सांस्कृतिक, ऐतिहासिक महत्व बताते कहा कि गंगा से ही सभ्यता का प्रारंभ हुआ है। गंगा को पूजने से अधिक महत्त्व इसकी स्वच्छता व संरक्षण का है।

इस मौके पर नमामि गंगे समिति की ओर से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में राप्रावि देवप्रयाग की शगुन, काजल व राघव, जूनियर वर्ग में राइंका देवप्रयाग की शांभवी बलूनी, इलक्सी कोटियाल व आंचल, सीनियर वर्ग में राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग की मुस्कान रावत, शिफा व कशिश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में सशिम की परिधि कोटियाल, गरिमा व श्रावणी, जूनियर वर्ग में सविमइंका की हिमानी रावत, खुशी, अभिनव चौहान व सीनियर वर्ग में महाविद्यालय की अमीषा चौहान, सुनीता, सविमं इंटर कॉलेज की अक्षिता भट्ट प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में राप्र विद्यालय के सार्थक रावत, रिद्धिमा द्वितीय, सवि के वैदिक भट्ट तृतीय रहे। जूनियर वर्ग मे ओएनएस पब्लिक स्कूल के नमन मिश्रा, राहत नेगी, आरुष बिष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाले ओएनएस पब्लिक स्कूल व राप्रावि के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पालिकाध्यक्ष ममता देवी ने गंगा नदी के सरंक्षण, स्वच्छता के जागरूकता कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया। समापन पर सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम संचालन डॉ. अमित कुमार व डॉ. सोनिया कौशिक ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें