Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsShopkeeper dies in road accident in Devprayag

देवप्रयाग में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार में एक स्कूटी सवार की गहरी खाई मे गिरने से मौत हो गयी। स्कूटी सवार साकनीधार में ही बेकरी संचालन का कार्य करता था और वह निकट स्थित सौड़पाणी मे सामान लेने गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 13 June 2020 02:44 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार में एक स्कूटी सवार की गहरी खाई मे गिरने से मौत हो गयी। स्कूटी सवार साकनीधार में ही बेकरी संचालन का कार्य करता था और वह निकट स्थित सौड़पाणी मे सामान लेने गया था। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बीते शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुलिस को साकनीधार के निकट सड़क किनारे एक स्कूटी के गिरे होने की सूचना मिली। मौके पर पर पहुंची पुलिस टीम ने स्कूटी सवार की तलाश शुरू की गयी। अंधेरे के चलते पुलिस को करीब चार घण्टे बाद स्कूटी सवार गहरी खाई में मृत मिला। मृतक की पहचान रामजय सिंह(55) पुत्र स्व. भगत सिंह निवासी साकिनी देवप्रयाग के रूप मे हुई। मृतक रामजय अपनी स्कूटी मे निकट स्थित सौड़पानी में सामान लेने गया था। मगर जब वह काफी देर बाद नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना बछेलीखाल पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस ने गहरी खाई मे सर्च आपरेशन चलाया, जिसमे स्कूटी सवार खाई से मृत मिला। पुलिस द्वारा रात करीब दो बजे शव को खाई से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें