Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीSanskrit Education to Include Modern Subjects Government Aims for Broader Reach

संस्कृत विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान भी पढ़ाई जायेगी-दीपक कुमार

सचिव दीपक कुमार ने नक्षत्र वेधशाला की दुर्लभ धरोहरों के संरक्षण की बात भी कही संस्कृत विद्यार्थियों को गणित व विज्ञान भी पढ़ाई जायेगी-दीपक कुमार

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 12 Nov 2024 04:27 PM
share Share

सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार ने कहा है कि अगले वर्ष से संस्कृत विद्यार्थियों को उत्तर मध्यमा से आधुनिक विषय विज्ञान व गणित भी पढ़ाये जाएंगे। भारतीय गणित की पढ़ाई से उनकी तर्क क्षमता बढ़ाई जाएगी। सचिव दीपक कुमार मंगलवार को देवप्रयाग दौरे पर पहुंचे ओर उन्होंने यह बात कही। आगे कहा कि सरकार का संस्कृत भाषा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें सभी अल्पसंख्यक वर्गों मुस्लिम, बौद्ध, पारसी, सिक्ख, ईसाई आदि को भी संस्कृत से जोड़ा जायेगा। वहीं अनुसूचित व जनजाति के छात्रों व सभी बालिकाओं को भी संस्कृत पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते उन्हें हर माह छात्रवृत्ति दी जायेगी। जबकि यूकोस्ट के साथ संस्कृत व विज्ञान तथा यूसर्क के साथ भारतीय गणित के संयुक्त सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

कहा कि हर जिले में एक संस्कृत ग्राम बनाने की शुरुआत की गई है। प्रदेश की द्वितीय राजभाषा होने पर गैरसैंण विधान सभा सत्र से संस्कृत भाषा के प्रयोग की शुरुआत की गयी है। अब देहरादून में राज भवन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय, विधान सभा आदि में पाक्षिक कार्यशालायें संस्कृत बोलचाल की लगाई जायेंगी। सचिव दीपक कुमार ने 1946 में स्थापित नक्षत्र वेधशाला का भ्रमण कर यहां की दुर्लभ धरोहरों को संरक्षित किये जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि संस्कृत विभाग उत्तराखण्ड इसमें पूरा सहयोग करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें