Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsRepublic Day 2025 Preparations Discussed by DM Mayur Dixit

गणतंत्र दिवस पर साढ़े नौ बजे होगा ध्वजारोहण

डीएम मयूर दीक्षित ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीए

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 17 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on

डीएम मयूर दीक्षित ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीएम ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे समस्त कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में विभागाध्यक्षों ध्वजारोहण किया जायेगा। जबकि सुबह साढ़े ग्यारह बजे बजे प्रताप इण्टर कॉलेज मैदान बौराड़ी में सामूहिक ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक समस्त शासकीय कार्यालय भवनों को कम वोल्टेज के एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा। डीएम ने समारोह की समस्त व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करने एवं कार्यालय के अनुपयोगी सामान की नीलामी करने को कहा। इसके साथ ही जनपद प्रभारी मंत्री जी को समय से निमंत्रण पत्र भेजने, परेड, झांकियों का चयन, खेल प्रतियोगिता का आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों के आश्रितों को घर जाकर सम्मानित करने, सूचना विभाग को जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करने तथा शिक्षा विभाग को स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीडीओ डा अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम एके पाण्डेय, सीएमओ डा श्याम विजय, डीडीओ मोहम्मद असलम, सीओ सदर ओसिन जोशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें