बारिश व बर्फबारी से किसानों को राहत

नई टिहरी/लंबगांव। दो दिनों से रूक-रूक का हो रही बारिश के बीच बीती देर रात को को जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित प्रताप नगर क्षेत्र में ऊंची चोटियों,...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 5 Feb 2021 02:40 PM
share Share

दो दिनों से रूक-रूक का हो रही बारिश के बीच बीती देर रात को को जिला मुख्यालय नई टिहरी सहित प्रताप नगर क्षेत्र में ऊंची चोटियों, काणाताल, सुरकंडा क्षेत्र व घनसाली के दूरदराज के क्षेत्रों लगभग एक से डेढ़ घंटे के बीच जमकर बर्फबारी हुई। बारिश और बर्फबारी से किसानों को राहत मिली है। आम लोगों को भी सूखी ठंड से निजात मिली है। लंबे समय के बाद ठीक-ठाक बारिश के साथ ही पहला हिमपात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ है। किसानों के साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए बारिश व बर्फबारी ने संजीवनी का काम किया है। बारिश होने से जिले में सूखे की स्थिति बनने पर रोक लगी है। बर्फबारी से धनोल्टी क्षेत्र में पर्यटकों के लिए प्राकृतिक नजारे सुहाने हुये। बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही तेजी से धनोल्टी व काणाताल क्षेत्र में बढ़ी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें