Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीReading not affected due to non-teaching in GIC Dhaupadhar

जीआईसी धौपड़धार में अध्यापक न होने से पठन-पाठन प्रभावित

भिलंगना बीईओ को पत्र सौंपकर जल्द अध्यापकों की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी जीआईसी धौपड़धार में अध्यापक न होने से पठन-पाठन...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 26 Nov 2019 04:32 PM
share Share

जिले की भिलंगना ब्लाक के जीआईसी धौपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई अध्यापकों के पद खाली होने के कारण पठन-पाठन बुरी तरह से बाधित है। जिसे लेकर एनएसयूआई देहरादून के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल ने भिलंगना के बीईओ को पत्र सौंपकर तत्काल इन पदों को भरने की मांग की है। बीते जुलाई में अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा निदेशालय में भी पत्र सौंपा गया था। जिस पर उच्चाधिकारियों ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। बीईओ को सौंपे पत्र में कोठियाल ने अवगत कराया है कि वर्तमान में 520 छात्र संख्या वाले इस कालेज में 2009 से प्रवक्ता रसायन, 2013 से प्रवक्ता हिंदी, 2014 से प्रवक्ता अंग्रेजी, 2017 से प्रवक्ता अर्थशास्त्र, एलटी में 2017 से भाषा, 2019 से जीव विज्ञान व राजनैतिक विज्ञान के अध्यापकों के पद खाली पड़े हैं। 1985 में इंटरमीडियट स्तर पर उच्चीकृत हुये इस विद्यालय में अधिकतर क्षेत्र के गरीब लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। अध्यापकों की कमी के कारण यहां के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बुरी तरह से बाधित है। जिससे इनके भविष्य पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। पूर्व में निदेशालय को भी अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए पत्र सौंपा गया था, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यदि अध्यापकों की कमी जल्दी ही पूरी नहीं की गई, तो क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधियों को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें