बारिश ने टिहरी में ठंड बढ़ाई

बारिश से पूरा टिहरी जनपद ठंड की आगोश में आ गया। धनोल्टी में बारिश के बीच बर्फ की फुव्वारें पड़ती दिखी, लेकिन सतह पर बर्फ, साथ में हो रही बारिश के कारण टिकी नहीं। ठीक होली से पहले मौसम ने एक बार फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 6 March 2020 03:48 PM
share Share

बारिश से पूरा टिहरी जनपद ठंड की आगोश में आ गया। धनोल्टी में बारिश के बीच बर्फ की फुव्वारें पड़ती दिखी, लेकिन सतह पर बर्फ, साथ में हो रही बारिश के कारण टिकी नहीं। ठीक होली से पहले मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मौसम बारिश और तेज हवाओं के साथ ठंड की आगोश में आ गया। जिससे लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों को ओढ़ने को मजबूर रहे। फरवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम में गर्माहट महसूस होने लगी थी, लेकिन एक बार फिर होली से ठीक पहले मौसम की करवट ने लौटती ठंड का अहसास करवाया है। जिले के प्रतापनगर, कंडीसौड़, चंबा, लंबगांव, देवप्रयाग, धनोल्टी आदि में भी बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें