पुलिस ने सड़कों से अतिक्रमण हटवाया
पुलिस ने आगामी होली त्योहार को देखते हुए घनसाली और चमियाला बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर दुकानों के बाहर सामान रखे जाने और वाहनों की व्यवस्था को...
आगामी होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने घनसाली व चमियाला बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाने तथा चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देशों के तहत थाना घनसाली पुलिस द्वारा घनसाली तथा चमियाला बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखे जाने व मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों को बेतरतीब खड़े करने को लेकर कड़ी हिदायत दी। पुलिस ने दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदारों से अंदर रखवा कर सड़कों पर किया गया अतिक्रमण हटवाया। थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल ने सभी दुकानदारों को सड़क पर सामान फैलाने की अपील की और बेतरतीब वाहन खड़े करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।