Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीPeople associated with various organizations in Dhanaulti started cleanliness campaign

धनोल्टी में विभिन्न संगठनो से जुड़े लोगों ने चलाया स्वच्छता अभियान

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर धनोल्टी बाजार में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत धनोल्टी बाजार तथा जंगल में बिखरे प्लास्टिक और कूड़े को एकत्रित कर...

हिन्दुस्तान टीम टिहरीWed, 14 Aug 2019 02:37 PM
share Share

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर धनोल्टी बाजार में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत धनोल्टी बाजार तथा जंगल में बिखरे प्लास्टिक और कूड़े को एकत्रित कर व्यापारियों से पॉलीथिन का न प्रयोग न करने का अनुरोध किया। धनोल्टी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर चिंतन संस्था, इको पार्क समिति, व्यापारियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने धनोल्टी बाजार तथा बाजार से सटे जंगल में स्वच्छता अभियान चलाया। क्षेपंस तपेन्द्र बेलवाल ने सभी लोगों से धनोल्टी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की अपील की। कहा धनोल्टी सुंदर पर्यटक स्थल बने इसके लिए सभी को जागरुक होना पड़ेगा। पॉलीथिन के प्रयोग को पूर्णता बंद करना होगा। उन्होंने लोगों से कूड़े को निश्चित जगह पर डालने का आह्वान किया। इस मौके पर दीपक उपाध्याय, देवेंद्र सिंह बेलवाल, सोबन गुसाईं, कुलदीप नेगी, प्रमोद बंगवाल, सुरेश बेलवाल, अनिल उनियाल, जसपाल बेलवाल, जगदीश सेमवाल, ज्योति बेलवाल, भगवान दास, नवीन उनियाल, रमेश दास, मस्तराम, गोविंद राणा, प्यारेलाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें