Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsPassport Mobile Van Camp in New Tehri November 22-23

टिहरी में 22 व 23 नवंबर को पासपोर्ट बनाने को लगेगा कैंप

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून 22 और 23 नवंबर को नई टिहरी में विकास भवन में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप आयोजित करेगा। यह कैंप दूर-दराज के पासपोर्ट आवेदकों को सेवाएं प्रदान करेगा। केवल नए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 19 Nov 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून 22 व 23 नवंबर को नई टिहरी स्थित विकास भवन में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन करेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि दूर-दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पाससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय नई टिहरी में कैंप का आयोजन करने जा रहा है। कैंप में नए एवं पुनर्निगमन श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैंप में तत्काल श्रेणी, पीसीसी के आवेदन तथा दस्तावेज की कमी के चलते रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। दो दिवसीय कैंप के लिए प्रतिदिन 50 लोगों को ऑनलाइन स्लॉट जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल वैन के लिए विकास भवन, नई टिहरी के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा। जिसके बाद नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक दस्तावेजों की मूलप्रति एवं इन सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच के लिए फोटो, अंगुलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें