कार्यशाला में आरटीआई की जानकारी दी
चंबा। सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत चंबा ब्लाक मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुल हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित
सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत चंबा ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला प्रसार प्रशिक्षण केंद्र गुरुकुल हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित की गई। जिसमें विकास विभाग से जुड़े अपीलीय अधिकारियों, लोक सूचना अधिकारियों और कार्मिकों को सूचना के अधिकार को लेकर जानकारियां दी गई। प्रशिक्षक संदीप गुप्ता, प्रदीप भारती व नवल जोशी ने आरटीआई को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सूचना आज की जरूरत है। सूचना देने में कोताही न बरतते। सूचना चाहने वालों को भी स्पष्ट सूचनाओं के लिए आवेदन करना चाहिए। सूचना आवेदन को अस्वीकृत करने पर सात दिनों के भीतर ठोस कारण बताना होता है। सूचना का अंतरण पांच दिनों के भीतर किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही अपीलीय अधिकारी और लोक सूचना अधिकारी के कार्य और कर्तव्यों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर बीडीओ शाकिर हुसैन, अर्जुन सिंह रावत, बीएम घिल्डियाल, विनय बहुगुणा, भगवान सिंह राणा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।