Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीOne and a half chickens died in Ghansali 39 s rage

घनसाली के धोपडधार में डेढ़ सौ मुर्गियों की मौत

घनसाली भिलंग पट्टी के धोपडधार के पास मगरू स्थित एक मुर्गी फार्म में अज्ञात बीमारी से करीब डेढ़ सौ मुर्गियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 18 Jan 2021 09:20 PM
share Share

घनसाली भिलंग पट्टी के धोपडधार के पास मगरू स्थित एक मुर्गी फार्म में अज्ञात बीमारी से करीब डेढ़ सौ मुर्गियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार है। मुर्गियों के अचानक मारने से बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत है। फार्म संचालक ने इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी गई। पशु चिकित्सक ने मौके पर जाकर मृतक मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को मगरू मुर्गी फार्म का मालिक शिवचरण जब अपने फार्म पर आया तो वहां सैकड़ों मुर्गियां मृत अवस्था में मिली, जबकि कई अन्य बीमार थी। फार्म मालिक ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से मुर्गी पालन का कार्य कर रहा है, लेकिन पहली बार मुर्गियों के इतनी बड़ी संख्या में मरने की घटना सामने आई है। बताया करीब डेढ़ सौ मुर्गियां जो कि वह घनसाली से लेकर आया था वह मर चुकी हैं। 60 से अधिक बीमार है। सूचना पर चमियाला के पशु चिकित्साधिकारी सुरेश चंद ने मौके पर जाकर सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया प्रथम दृष्टया मुर्गियों में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं लग रहे हैं। मुर्गियों की मौत अधिक ठंड लगने से भी हो सकती है। क्योंकि घनसाली से ही अन्य तीन फार्मों के मालिक मुर्गियां ले गए हैं, जो सुरक्षित बताई जा रही हैं। सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मुर्गियों की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें