Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीOn the Makar Sankranti the god-doli dived in the Ganges

मकर संक्रांति पर देव-डोलियों ने लगाई गंगा में डुबकी

कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति का पुण्य लाभ लेने के प्रदेश भर के श्रद्धालु गंगा स्नान व पूजन के लिए उमड़े। इस अवसर पर कई स्थानों से पहुंची देव...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 14 Jan 2021 02:50 PM
share Share

कुंभनगरी देवप्रयाग में मकर संक्रांति का पुण्य लाभ लेने के प्रदेश भर के श्रद्धालु गंगा स्नान और पूजन के लिए उमड़े। इस अवसर पर कई स्थानों से पहुंची देव डोलियों ने तड़के तीन बजे संगम और गंगा तट पर सूर्योदय से पहले का गुप्त स्नान भी किया।

मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के साथ ही संक्रांति पर्व का पुण्यकाल शुरू हो गया था। जिसके चलते गुरुवार तड़के बूढ़ाकेदार, टिहरी, घनसाली, श्रीनगर आदि स्थानों से भगवान महादेव, मां भगवती, घंटाकर्ण आदि की देव डोलियों ने ध्वज व निशाण के साथ यहां पावन भागीरथी अलकनंदा संगम पर स्नान किया। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद श्रद्धालुओं ने गंगा में गोते लगाये। जिसके बाद ढ़ोल-नंगाड़ों के साथ देव डोलियां पूजा-अर्चना को भगवान श्री रघुनाथ मंदिर पहुंची। मकर संक्रांति पर भगवान् श्री रघुनाथ का पुजारी पं. सोमनाथ भट्ट ने विशेष शृंगार किया। मकर संक्रांति पर्व पर प्रदेश के कई स्थानों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की तपस्थली रामकुण्ड व व्यास घाट में भी पर्व स्नान किया। इससे पूर्व रात्रि में तीर्थ नगरी में बाहरी क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं की ओर से डोर थाली में देवताओ का आवाह्न भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी थी। जिससे यहां सुरक्षित तरीके से पर्व स्नान सम्पन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें