Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNSS Camp at HNB Garhwal University Empowering Youth and Community Service

एनएसएस के कैडेटों को एनसीसी का महत्व बताया

नई टिहरी। एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर साबली गांव में शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ परिसर निदेशक प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीTue, 18 Feb 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस के कैडेटों को एनसीसी का महत्व बताया

एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल का सात दिवसीय एनएसएस शिविर साबली गांव में शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो़ एएस बौराड़ी एवं डीएसडब्ल्यू प्रो़ एमएमएस नेगी ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। सामाजिक जिम्मेदारी, युवा सशक्तिकरण और समुदाय सेवा को उन्होंने एनएसएस शिविर का उद्देश्य बताया। एनएसएस शिविर कार्यक्रम के वरिष्ठ अधिकारी प्रो़ शंकरलाल ने सात दिनों तक शिविर में चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयंसेवियों और शिक्षकों के सामने रखी। कहा कि सभी स्वयं सेवी अपने-अपने कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने शिविर में अनुशासन बनाए रखने को कहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ़ अर्पणा सिंह और डॉ़ रविंद्र धारावत ने बताया कि शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच, शैक्षिक जागरूकता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सात दिनों तक शिविर में ग्रामीणों के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें