ढाई सौ की जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध
प्रताप नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते ढाई सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जो कि सामान्य पाए गए...
प्रताप नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते ढाई सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जो कि सामान्य पाए गए हैं। प्रताप नगर सीएचसी की चिकित्साधिकारी डॉ रानी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोनावायरस से पीड़ित कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने के साथ ही एहतियात बरतने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी है। जिसके चलते गांव स्तर पर आशा कार्यकत्रियों से लेकर एएनएम से प्रत्येक दिन रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इस संकट के क्षण में बीमारी से दूर रहने के लिए सभी लोगों से सोशन डिस्टेंस पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की नहीं, बल्कि सावधानी एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।