Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीNo suspect found in the investigation of two hundred and fifty

ढाई सौ की जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध

प्रताप नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते ढाई सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जो कि सामान्य पाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 2 April 2020 05:15 PM
share Share

प्रताप नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते ढाई सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जो कि सामान्य पाए गए हैं। प्रताप नगर सीएचसी की चिकित्साधिकारी डॉ रानी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोनावायरस से पीड़ित कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से घरों में रहने के साथ ही एहतियात बरतने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी है। जिसके चलते गांव स्तर पर आशा कार्यकत्रियों से लेकर एएनएम से प्रत्येक दिन रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से इस संकट के क्षण में बीमारी से दूर रहने के लिए सभी लोगों से सोशन डिस्टेंस पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की नहीं, बल्कि सावधानी एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें