Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीNewlyweds Promote Alcohol-Free Weddings Supporting Social Movement

शादियों में शराब न परोस कर नव विवाहित दे रहे संदेश

शादियों में काकटेल की कुप्रथा रोकने को नवविवाहितों का मिल रहा सहयोग शादियों में शराब न परोस कर नव विवाहित दे रहे संदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 24 Nov 2024 03:48 PM
share Share

जनपद के चंबा ब्लाक की साक्षी तथा प्रताप नगर के जयदीप ने अपनी शादी में शराब न परोसने का निर्णय लिया। जिससे जनपद में चलाई जा रही शराब नहीं-संस्कार दो मुहिम को बल मिला है। नव विवाहितों के इस फैसले से समाज में एक बेहतर संदेश भी प्रसारित हो रहा है। नव विवाहितों के इस निर्णय पर राड्स संस्था ने वर-वधु को प्रशस्ति देकर सम्मानित करने का काम किया है। शराब नहीं-संस्कार दो मुहिम को अपनी संस्था राड्स की मदद से चलाने वाले समाजसेवी सुशील बहुगुणा ने बताया कि साबली ग्राम की साक्षी ने भी अपनी शादी में शराब बंदी का निर्णय लिया। जिसमें उनके शिक्षक चाचा सुबोध व चाची विनीता बहुगुणा ने भी भरपूर साथ मिला। इसी तरह देवरी मल्ली की अंजना ने भी अपनी शादी में शराब का पूरी तरह से बैन रखा। जिसमें अंजना को ग्राम प्रधान विनीता सुयाल का साथ मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें