Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNational Service Scheme Camp Focus on Drug Awareness and Environmental Conservation

शिविर में नशे को लेकर एएसपी जोशी ने किया जागरूक

एनएसएस स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय शिविर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये शिविर में नशे को लेकर एएसपी जोशी ने किया जागरूक

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 23 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में नशे को लेकर एएसपी जोशी ने किया जागरूक

एसआरटी परिसर का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ लक्ष्यगीत व शारीरिक व्यायाम के साथ हुआ। इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि एएसपी जेआर जोशी ने छात्र-छात्राओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकने की अपील की। कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करने का साधन मात्र है। छात्र इससे दूर रहें। छात्रों को नशे में धकेलने वाले गिराहों से दूर रहते हुए इसकी गुप्त सूचना पुलिस को दें। स्वयंसेवियों से कहा कि नशे के विरुद्ध छात्रों को जागरूक करने का काम करें। हमारा दायित्व है कि नशे को समाज से दूर करने का काम करें। पुलिस व प्रशासन को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सहयोग करें। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के दानिश कलीम, अंशुल और मयंक जोशी और एसके पाल ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट में‌ गंगा जैव विविधता संरक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में कई प्रतियोगिता करवाई। जिसमें पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इसमें प्रथम पुरस्कार भागीरथी ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार गंगा तथा तृतीय पुरस्कार ताप्ति ग्रुप ने प्राप्त किया। बीडीओ शाकिर हुसैन ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कई सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किये। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. शंकर लाल और कार्यक्रम अधिकारी डा. अर्पणा सिंह और रविंद्र धरावत के मार्गदर्शन में ग्राम साबली में टूटे-फूटे रास्तों की मरम्मत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक द्वारा की। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नम्रता मखलोगा और वर्तमान महासचिव अमन सजवाण, विपिन, राजन, दिव्यांशु, नीतीश, वैभव, जगबीर, गौतम, आशीष, मानवेंद्र, सुरेश कुमार, अजय, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें