Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीMovement stopped on Thatud bridge due to repairs

मरम्मत के चलते थत्यूड़ पुल पर आवाजाही बंद

थत्यूड़ के मुख्य बाजार में स्थित पुल की मरम्मत का कार्य शुरु किया गया है। पुल के ऊपर वाहनों और पैदल आवाजाही पूर्ण रुप से बंद कर दी गई है। पुल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 6 Nov 2020 02:40 PM
share Share

थत्यूड़ के मुख्य बाजार में स्थित पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। पुल के ऊपर वाहनों और पैदल आवाजाही पूर्ण रुप से बंद कर दी गई है। पुल की मरम्मत के कारण ब्लॉक कार्यालय, पालीगाड़ पट्टी सहित नैनबाग क्षेत्र के कई गांवों का सड़क संपर्क थत्यूड़ से कट गया।

थत्यूड़ पुल की मरम्मत के चलते पुल से आवाजाही बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जौनपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव, मसूरी, देहरादून, चंबा, चिन्यालीसौड़ को लिए जाने वाले दूध सहित अन्य जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को 18 से 20 किमी. की लंबी दूरी तय कर बाईपास साटागाड़ मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। थत्यूड़ पुल पर बीते 18 सितंबर रात्रि को एक लोडेड ट्रक के गुजरने के कारण पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद पुल के ऊपर बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। लोनिवि थत्यूड़ के ईई रजनीश कुमार का कहना है कि पुल पर वाहनों की आजवाही एक माह के लिए बंद कर दी गई है। मरम्मत के बाद ही पुल पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो पाऐगी। स्थानीय निवासी रतन मणि भट्ट का कहना है कि थत्यूड़ पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। पुल पर आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान अपना सामान पीठ पर लादकर अगलाड़ नदी को पार करके ले जाना पड़ रहा है। आवागम बंद हो से थत्यूड़ के व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें