Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीMobile Passport Camp Launched in Dehradun 100 Passports to be Issued

कैंप में दो दिन में बनाएंगे 100 लोगों के पासपोर्ट

नई टिहरी,संवाददाता। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से जिला मुख्यालय के विकास भवन में दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप शुरू हो गया। दो दि

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 22 Nov 2024 03:57 PM
share Share

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से जिला मुख्यालय के विकास भवन में दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप शुरू हो गया। दो दिन में कैंप में 100 लोगों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से देशभर में कुल 18 मोबाइल वैन के जरिए दूर-दराज के क्षेत्रों में आवेदक को घर पर ही पासपोर्ट बनाने की सेवाएं दी जा रही है। शुक्रवार को डीएम मयूर दीक्षित ने कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की यह अच्छी पहल है। घर के पास ही लोगों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि कैंप में स्थानीय लोगों को ही इस सेवा का लाभ मिले। सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी और एडीएम केके मिश्रा ने इसे अभिनव प्रयोग बताते हुए लोगों को लाभ उठाने की अपील की।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड में टिहरी से मोबाइल वैन का शुभारंभ किया है। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय नहीं है। जबकि यहां आवेदकों की संख्या में सबसे ज्यादा है। कहा कि दूरस्थ चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में भी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएंगे। पहले दिन 50 पासपोर्ट बनाए गए। इस मौके पर तहसीलदार मो. शादाब, विशाल,अभिषेक, नीरज रतूड़ी, अभिषेक, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें