पौष माह की महापूजा में श्रद्धालुओं ने की भगवान रघुनाथ की पूजा
देवप्रयाग के भगवान श्री रघुनाथ मंदिर में पौष माह में महापूजा की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई। श्रद्धालु कड़क ठंड में तड़के मंदिर पहुंचे। रविवार और पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने...
तीर्थनगरी देवप्रयाग में भगवान श्री रघुनाथ मंदिर में पौष माह में आयोजित होने वाली महापूजा की पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ शुरुआत हुई। रविवार तड़के ही कड़कती ठण्ड में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे। रविवार व पूर्णिमा होने से इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मन्दिर पूजा-अर्चना की। पौष माह में सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही पुरातन काल से ही देवप्रयाग तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा भगवान रघुनाथ की महापूजा का आयोजन होता है। देवप्रयाग व बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित समाज पूरे पौष माह में अपने आराध्य भगवान रघुनाथ का संगीतमय स्तुतियों के साथ पूजन करता है। सूर्योदय से पूर्व महापूजा सम्पन्न होने के बाद यहां प्रसाद रुप में खिचड़ी बांटी गयी। जबकि भगवान श्रीराम के भजनों का श्रद्धालुओ ने भावमय गायन किया। महापूजा का पहला दिन होने के चलते श्रद्धालु तड़के से ही मंदिर में भारी संख्या में उमड्ने लगे थे। पुजारी पं. समीर भट्ट ने भगवान का विशेष श्रृंगार करने के बाद मंदिर के कपाट खो। महापूजा के बाद परम्परानुसार मंदिर के कपाट सुबह 9 बजे बन्द कर दिये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।