Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLow Voter Enthusiasm in Devprayag Municipal Election 60 6 Turnout

देवप्रयाग में हुआ 60.6 प्रतिशत मतदान

देवप्रयाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के निर्विरोध निर्वाचन के बाद सभासद चुनाव में मतदाताओं में उत्साह की कमी रही। वार्ड एक में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ, लेकिन भाजपा प्रत्याशी वोट नहीं डाल सके। कुल 2409...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 24 Jan 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग में हुआ 60.6 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका देवप्रयाग में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद यहां सभासद चुनाव के लिए मतदाताओं में विशेष उत्साह नहीं दिखा। पालिका के चार वार्डों में वार्ड एक में ही त्रिकोणीय मुकाबला होने से कुछ गहमा गहमी दिखी। इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी विधार्थी पालीवाल का नाम सामान्य महिला के लिए आरक्षित वार्ड तीन में होने से वह अपना वोट ही स्वयं को नहीं डाल सके। पालिका के पौड़ी जिला स्थित वार्ड चार में शामिल हुए दो गांवों रौड और सौड के कई मतदाताओं ने पहली बार पालिका चुनाव के लिए मतदान किया। अभी तक वह खेड़ा ग्राम पंचायत के लिए मतदान करते आ रहे थे। देवप्रयाग नगर पालिका में गुरुवार को 60.6 फीसदी मतदान हुआ। यहां कुल 2409 मतदाताओं में से 1460 ने मत डाले। वार्ड एक शांति बाजार में 768 में से 544 कुल 70.83, वार्ड दो मन्दिर मोहल्ला में 500 में से 273 कुल 53.32, वार्ड तीन गणेश गली में 490 में से 288 कुल 58.77 और वार्ड चार धनेश्वर में 651 में से 355 कुल 70.83 फीसदी मतदान हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें