छात्रों को कानूनी जानकारी होने से मिलेगा लाभ
नई टिहरी,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दुवाधार में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसम
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दुवाधार में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व स्टाफ को विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई। कहा कि बाल श्रम, बालकों के शोषण सहित कार्यस्थल पर लैंगिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। शुक्रवार को प्राधिकरण के सचिव और सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने साइबर क्राइम, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो ऐक्ट के अलावा छात्रों की करियर काउंसलिंग की जानकारी दी। कहा कि अपराध घटित होने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने यातायात नियमों का पालन करने, शिक्षा का अधिकार सहित आरटीआई और सरकार की ओर से पारित तीन नए कानूनों की जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य सीएल सुमन ने कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर कराए जाने चाहिए। इस मौके पर आरसी जोशी, हरेराम राय, उम्मेद सिंह रावत, शीला बिष्ट, सुनील जेठूडी, मंजू चौहान, एसआई आशीष बहुगुणा, सरिता कोठियाल, उषा कैंतुरा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।