Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsLegal Awareness Camp Organized at Duwadhar Inter College

छात्रों को कानूनी जानकारी होने से मिलेगा लाभ

नई टिहरी,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दुवाधार में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसम

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीFri, 17 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नरेंद्रनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज दुवाधार में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों व स्टाफ को विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई। कहा कि बाल श्रम, बालकों के शोषण सहित कार्यस्थल पर लैंगिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। शुक्रवार को प्राधिकरण के सचिव और सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने साइबर क्राइम, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो ऐक्ट के अलावा छात्रों की करियर काउंसलिंग की जानकारी दी। कहा कि अपराध घटित होने पर उसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने यातायात नियमों का पालन करने, शिक्षा का अधिकार सहित आरटीआई और सरकार की ओर से पारित तीन नए कानूनों की जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य सीएल सुमन ने कहा कि इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर कराए जाने चाहिए। इस मौके पर आरसी जोशी, हरेराम राय, उम्मेद सिंह रावत, शीला बिष्ट, सुनील जेठूडी, मंजू चौहान, एसआई आशीष बहुगुणा, सरिता कोठियाल, उषा कैंतुरा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें