चंबा में खुली दीदी की दुकान
नई टिहरी, संवाददाता। मुख्यमंत्री सतत आजीविका योजना के तहत चंबा में दीदी की दुकान का
मुख्यमंत्री सतत आजीविका योजना के तहत चंबा में दीदी की दुकान का शुभारंभ हुआ। इस दुकान को ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (राड्स) रानीचौरी से जुड़ी महिला समूह संचालित कर रही हैं। इस दुकान में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए बैग, शॉल, स्वेटर, पंखी, कपड़े और मफलर उपलब्ध हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान के लक्ष्मी भ्राता व राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस दुकान का शुभारंभ किया। इसके लिए महिलाओं को राड्स संस्था ने बुनाई मशीन उपलब्ध करवाई थी। लक्ष्मी रावत ने दीदी की दुकान शुरू की है। जिसमें उन्होंने अन्य महिलाओं को भी जोड़ा है। अब वे सभी कताई-बुनाई के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस अवसर पर संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, ममता नेगी, रूकमा देवी, छटाकी देवी, डुगा देवी, छचरी देवी, पूनम, अब्बल सिंह, लक्ष्मी चंद, अल्का आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।