घनसाली वासियों को कूड़े की समस्या से मिली निजात
घनसाली और चमियाला नगर पंचायत के कूडा निस्तारण के लिए असेना में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करना शुरू हो गया है। लंबे समय से दोनो नगर पंचायतों मे
घनसाली और चमियाला नगर पंचायत के कूडा निस्तारण के लिए असेना में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करना शुरू हो गया है। लंबे समय से दोनों नगर पंचायतों में कूड़ा निस्तारण की समस्या बनी हुई है। आलम यह था कि मजबूरन बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल के पास कूड़ा डंप किया जा रहा था। यहां से कई बार कूड़ा सीधे भिलंगना नदी में प्रवाहित होता था। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने गत दिनों असेना में बने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप करने की शुरूआत की। कहा कि घनसाली और चमियाला के लोगों को अब गंदगी और बदबू से मुक्ति मिलेगी। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव सेंदुल में कूड़े से आम राहगीरों को दिक्कत उठानी पड़ती था। 2020 में 2.22 करोड़ की लागत से असेना में दोनों नगर पंचायत के लिए सरकार ने ट्रंचिंग ग्राउंड की स्वीकृति दी थी। उन्होंने नगरवासियों से घनसाली और चमियाला को स्वच्छ बनाने की भी अपील की है। इस मौके पर सभासद गोविंद बडोनी,अरुण रतूड़ी,अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।