राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लांच किया
डीएम ने गंगा नदी के किनारे व बीच में शादी करने व होटल संचालित न करने की हिदायत दी राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लांच किया
गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आहुत की गई। इस दौरान रॉफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप्प डीएम ने लांच किया। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को गंगा नदी में पर्यटकों की सुविधा के लिए गोप्रो कैमरा के रेट निर्धारण के लिए राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम नरेन्द्रनगर को राफ्टिंग के पुल इन पुल आउट प्वाईंट पर लगने वाले रेहड़ी, ढाबा, फूड वेंडर के लिए स्थल चिन्ह्ति करने को कहा। ताकि राफ्टिंग स्थल में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वन विभाग नरेन्द्रनगर के अधिकारी को राफ्टिंग के लिए स्थान चिन्हित कर भूमि हस्तांतरण की प्रस्ताव यथाशीघ्र बनारक निस्तारित करने को कहा। गंगा नदी के किनारे व नदी के बीच के किनारे शिवपुरी में बिना इजाजत के शादी, विवाह, होटल और कैंप संचालन न किये जाने को सख्त निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।