स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग शुरू की
पंचायतीराज विभाग और ग्रामीण किसान विकास सोसायती के सहयोग से जी-20 विलेज ओणी में दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग शुरू हुई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। इसमें...
पंचायतीराज विभाग और ग्रामीण किसान विकास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में जी-20 विलेज ओणी के पंचायत भवन में पंचायती राज विभाग के कर्मियों की दो दिवसीय स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग बुधवार को शुरू हो गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने दीप जलाकर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण में नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, चंबा और थौलधार ब्लॉक के पंचायत कर्मियों को विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण दिए गए। सीडीओ ने पंचायत कर्मियों को जीपीडीपी में रेखीय विभागों के साथ जो गैप रह रहा है, उनके साथ समन्वय स्थापित कर गैप को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि गैप करने के बाद ही हम एक आदर्श ग्राम पंचायत विकास योजना का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि मनरेगा, एनआरएलएम, समूह संवर्धन, लखपति दीदी, स्वरोजगार, आवास योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनके जरिए हमें ग्राम पंचायतों को मजबूत कर गांव में ही लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। इस कार्य में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग का अहम रोल है। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान ने ई-गवर्नेंस, डिजिटल लिटरेसी पर जोर देते हुए सभी कार्मिकों को गहन जानकारी दी। बताया कि ग्राम पंचायत ओणी में प्रशिक्षण करने का उद्देश्य ग्राम पंचायत को रोजगार और ग्राम पंचायत ओणी से पलायन को रोकना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।