Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीFood safety campaign launched in Dhanaulti area

धनोल्टी क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया गया

चैकिंग के दौरान 2 सैंपल भरने के साथ ही चार को नोटिस खाद्य सुरक्षा विभाग ने चंबा से आगे धनोल्टी सहित आस-पास के क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा को लेकर औचक निरीक्षण अभियान...

हिन्दुस्तान टीम टिहरीWed, 7 Aug 2019 04:17 PM
share Share

खाद्य सुरक्षा विभाग ने चंबा से आगे धनोल्टी सहित आस-पास के क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा को लेकर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान दूध से भरे वाहनों को चेक किया गया। दूध और दूध से बने उत्पाद के दो सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। चार होटल व ढाबा स्वामियों को नोटिस भी जारी किये गये। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि धनोल्टी क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा के साथ मिलकर इस क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया है। जिसमें दो सैंपल दूध व दूध उत्पाद के लेकर जांच के लिए भेज दिये गये हैं। 4 होटल व ढाबा स्वामियों को सफाई व्यवस्था सुचारू न रखने के मामले में नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जबाब मांगा गया है। लाईसेंस न बनवाने को लेकर भी एक ढाबा स्वामी को नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें