Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsFive Teachers from Tehri Selected for National Hockey Competition in Andhra Pradesh

पांच शिक्षक आंध्र प्रदेश में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

टिहरी जिले के पांच शिक्षकों को अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।चयनित शिक्षक 15 से 28 फरवरी को काकीनाडा आंध्र प्रदेश में हो

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 9 Feb 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पांच शिक्षक आंध्र प्रदेश में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

टिहरी जिले के पांच शिक्षकों को अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। चयनित शिक्षक 15 से 28 फरवरी को काकीनाडा आंध्र प्रदेश में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षकों के चयन पर अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की। जाखणीधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कफलोग के शिक्षक यशपाल रावत, भिलंगना ब्लॉक के जीआईसी बनचुरी के सूर्यपाल चौहान, जीजीआईसी घनसाली की दिव्या राणा,प्रतापनगर के जीआईसी सिलारी के राजू भारती और नरेंद्रनगर के जीआईसी खनाना के पंकज ग्वाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की हॉकी के लिए हुआ है। चयनित शिक्षकों को हॉकी के क्षेत्र में महारत हासिल है। वह कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा चुके हैं।चयनित शिक्षक 12 फरवरी को आंध्र प्रदेश काकीनाडा में होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए टिहरी से प्रस्थान करेंगे। जहां पर 15 से 28 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे।जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्राओं को भी खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

शिक्षकों के चयन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल से लेकर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई की चयनित शिक्षक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर टिहरी और उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें