बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली से लिया आशीर्वाद
थत्यूड़, संवाददाता। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में प्रथम बार बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा के पहुंचने पर व्यापारियों व क्षेत्र के स्थानीय लो
विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में प्रथम बार बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा के पहुंचने पर व्यापारियों व क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डोली सुकुटीयाणा बाजार मुख्य बाजार से होते हुए त्रंबकेश्वर शिव मंदिर पहुंची व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डोली पर पुष्प फूल माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया। मंदिर में डोली की पूजार्चना की गई। लोगों ने डोली से सुख शांति और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर डोली संयोजक पूर्व काबीना मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह 26 वीं डोली यात्रा विगत 8 मई से गंगा नगरी हरिद्वार से प्रारंभ हुई है और आज चौथे दिन पहली बार थत्यूड़ आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति व उत्तराखंड के चारों धाम सहित 1000 शक्तिपीठों का प्रचार-प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि का दर्जा प्राप्त है और यहां पर देव व गंगा की आरती होती है। उसी तर्ज पर हिमालय पर्वत पर अनेक ऋषि मुनि तप साधना कर रहे हैं। इसलिए हिमालय पर्वत की भी आरती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह डोली यात्रा उत्तराखंड के सभी देवस्थलों व सिद्ध पीठ से होते हुए अंत में 5 जून को टिहरी जिले के बिशोन पर्वत पर संपन्न होगी। इस अवसर पर डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, इंद्र भूषण बडोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, विक्रम चौहान, महावीर सजवाण, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, चेतन प्रसाद नौटियाल, पृथ्वी रावत, गोविंद सिंह नेगी, जयेंद्र बिजलवाण, जयवीर गोसांई, विजय गौड़, शैलेंद्र नौटियाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।