गंगा को निर्मल बनाने को लेना होना होगा संकल्प: शेखावत
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत देवप्रयाग से गंगासागर तक चलने वाले गंगा आमंत्रण राफ्टिंग अभियान का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने राफ्टिंग दल को...
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत देवप्रयाग से गंगासागर तक चलने वाले गंगा आमंत्रण राफ्टिंग अभियान का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विंग कमांडर परमवीर की अगुवाई में शुरू हुए गंगा स्वच्छता का संदेश को लेकर 2155 किमी की 34 दिवसीय नौका यात्रा अभियान में तीनों सेना के 32 जवान शामिल हैं। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री भी दल के साथ रॉफ्ट पर सवार होकर देवप्रयाग से ऋषिकेश पहुंचे।गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा आमंत्रण यात्रा को रामकुंड देवप्रयाग से गंगा सागर के लिए रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वच्छ गंगा अभियान की शुरुआत देवप्रयाग जैसे पावन तीर्थ से हो रही है, जो कि हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल रखने के लिए देशवासी को संकल्पित होकर इसे जनांदोलन का रूप देना होगा। गंगा में औद्योगिक व शहरी प्रदूषण रोकने के लिए युद्ध लड़ना होगा तभी हम गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा को निर्मल बना सकेंगे। इसके साथ ही जिन नदियों के तटों पर हमारी सभ्यता विकसित हुई, वहीं नदियां आज जनमान्यताओं में हुई चूक के कारण प्रदूषित हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के साथ ही लोगों को अब प्लास्टिक मुक्त भारत करने में सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने गंगा आमंत्रण अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को साहसिक खेलों के जरिये गंगा स्वच्छता से जोड़ने की बात कही। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 26 लाख छात्रों को गंगा स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रदेश में अधूरे सीवरेज काम को पूरा किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक जिले में दो गंगा गांव बनाए जाने, दीपावली, छठ पर्वों पर गंगा तटवासियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाए जाने की बात कही। इस मौके पर पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, पौड़ी मुकेश कोली, नमामि गंगे के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा, राज्य परियोजना प्रबंधक उदय राज सिंह, कार्यकारी निदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार, कार्यकारी निदेशक वित्त रोजी अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, नपं अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, डीएम डॉ. वी षणमुगम, एसएसपी पौड़ी डीएस कुंवर, वीरेन्द्र भट्ट, पूरन कापड़ी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।