Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsEmpowering Girls in Uttarakhand Aaj Program Boosts Interest in Math and Science

आगाज कार्यक्रम में 250 बालिकाओं ने किया प्रतिभाग

जीआईसी थत्यूड़ में आगाज कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 250 बालिकाओं ने भाग लिया। 80 बालिकाओं ने गणित और विज्ञान के 35 से अधिक माडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 12 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

जीआईसी थत्यूड़ में माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन, इम्पैक्ट संस्थान और टाइटन कंपनी के सहयोग से आगाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रशासक सीता रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 34 गांवों की लगभग 250 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में 80 बालिकाओं ने गणित और विज्ञान के 35 से अधिक माडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टाइटन कंपनी की प्रतिनिधि शांति ने कहा कि कंपनी लंबे समय से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, टिहरी और हरिद्वार जिलों में आगाज कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को गणित और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इम्पैक्ट संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रीति मुंजाल ने कहा यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन बालिकाओं के लिए है, जो गणित और विज्ञान जैसे विषयों से दूरी बनाती हैं। इन विषयों को प्रायोगिक और सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।

माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक नवप्रभात ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में बालिकाओं को सीमित संसाधनों के साथ शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है। ऐसे कार्यक्रम न केवल उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनके भविष्य की दिशा तय करने में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम प्रबंधक किरनजीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी पढ़ाई को रुचिकर बनाना है। इस अवसर पर प्रधान प्रीति सजवान, उषा मेलवान, सोबत रावत, शैलेंद्र रावत, हरीभजन सिंह, विक्रम चौहान,दिनेश राठौर, अमित नौटियाल, हिमांशु खुराना, किरन रावत, संजय बिष्ट, योगेंद्र रावत, दिनेश नेगी, मंजीत कैंतुरा, रविंद्र पंवार, नीतू, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें