जिला योजना समिति सदस्यों का चुनाव 18 मार्च को
डीएम ने जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में सूचना जारी की है। टिहरी में जिला पंचायत व नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन किया...
डीएम ने जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के संबंध में सूचना जारी की है। टिहरी में जिला पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-2 पंचास्थानि चुनावालय से 5 से 13 मार्च तक प्राप्त किए जा सकते हैं। डीएम डॉ. वी. षणमुगम ने बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रवार कुल 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। जिसमें 20 जिला पंचायत तथा तीन सदस्य नगर निकायों के शामिल हैं। बताया कि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र नगर पालिका परिषद चंबा के अंतर्गत शामिल नगर निकाय कीर्तिनगर, घनसाली, लंबगांव, चमियाला, गजा तथा चंबा से, नपा परिषद टिहरी के अंतर्गत नगर निकाय टिहरी व नरेन्द्रनगर से, नपा परिषद मुनिकीरेती में सम्मिलित मुनिकीरेती व देवप्रयाग से निर्वाचित होने वाले 1-1 सदस्य शामिल हैं। इसके आलावा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सम्पूर्ण क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचित होने वोले सदस्यों की संख्या 17 होगी। डीएम ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र अद्योहस्ताक्षरी को 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय बौराड़ी में 11 से 4 बजे तक दिये जा सकते है। 14 मार्च को नाम निर्देशन पत्र की जांच, 16 मार्च को उम्मीदवारी वापस, निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो 18 मार्च को 8 से 3 बजे तक मतदान तथा उक्त तिथि को ही मतगणना प्रक्रिया जिला कार्यालय में संपन्न कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।