देवप्रयाग के स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण
देवप्रयाग। देवप्रयाग से सटे कोट ब्लॉक के आठ जूनियर हाईस्कूलों के 33 छात्र-छात्राओ ने पहली बार देहरादून, ऋषिकेश व देवप्रयाग के शैक्षिक भ्रमण में नये अन
देवप्रयाग से सटे कोट ब्लॉक के आठ जूनियर हाईस्कूलों के 33 छात्र-छात्राओं ने पहली बार देहरादून, ऋषिकेश और देवप्रयाग के शैक्षिक भ्रमण में नए अनुभवों को प्राप्त किया। सहायक बीआरसी राजेंद्र कुमार की अगुवाई में छात्र छात्राएं व शिक्षक देहरादून के मालसी डीयर पार्क पहुंचे। जहां बारहसिंघा, शुतुर्मुग, अजगर, बाघ आदि सहित यहां एक्योरियम में विभिन्न प्रजाति की मछलियों को देख वह रोमांचित हो उठे। वहीं ऋषिकेश स्थित गीता भवन में अनेक धार्मिक मूर्तियों को देखने के साथ ही परमार्थ निकेतन की प्रसिद्ध आरती में भी भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने यहां गंगा में नौका विहार का नया अनुभव भी लिया गया। वहीं देवप्रयाग भगवान् राम की तपस्थली रामकुंड दर्शन के साथ नक्षत्र वेधशाला में टेलिस्कोप, प्राचीन खगोल यंत्रों व कला कृतियों को देखा। शिक्षिका सुनीता नेगी ने बताया कि, कोट ब्लॉक के दूर-दराज गांवों के इन छात्र-छात्राओं के लिए इस तरह का भ्रमण काफी ज्ञानवर्द्धक रहा। भ्रमण में जूनियर हाईस्कूल सबधारखाल, सिराला, रनाकोट, देवार, बुरांसी, जामला खाल, केठूड़, खोलाचौरी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।