Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDM reviewed the proposals for the names of the martyrs

डीएम ने शहीदों के नामों के प्रस्तावों की समीक्षा की VIDEO

विभिन्न सरकारी संस्थाओं में विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई, पालिटेक्निक, उद्यान पार्क तथा मोटर मार्गों के नाम आजादी के अमर शहीदों एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा पर शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जाने है। जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 23 Nov 2019 06:10 PM
share Share
Follow Us on

विभिन्न सरकारी संस्थाओं में विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई, पालिटेक्निक, उद्यान पार्क तथा मोटर मार्गों के नाम आजादी के अमर शहीदों एवं अन्तराष्ट्रीय सीमा पर शहीद सैनिकों के नाम पर रखे जाने है। जिसके लिए जनपद में तहसीलवार संस्थाओं एवं मोटर मार्गों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा डीएम डा वी षणमुगम ने की। समीक्षा के दौरान उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के शहीदों के नाम पर संस्थाओं के नाम रखे जाने के सम्बन्ध में कोई आवेदन प्राप्त न होने पर आगामी बुधवार तक प्रास्ताव उपब्लध कराने के निर्देश डीएम ने दिये। वहीं सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि प्रथम व द्वितीय वार्डवार से लेकर आज की तिथि तक देश के लिए शहीद एवं गृह जनपद टिहरी गढ़वाल के सैनिकों के नामों की सूची भी उपलब्ध करायें।

ताकि शहीदों के जज्बे-बहादुरी व देश के लिए उनकी कुरबानी को लोग सदियों तक याद रखे। डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि शहीदों के सम्बन्ध में अब तक उपलब्ध जानकारी को क्रॅास वेरीफाई कर आगामी बुधवार तक संशोधित अन्तिम जानकारी उपब्लध करायें। वहीं लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाई के मोटर मार्ग जिनके नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने हैं, पूरी व सटीक जानकारी उपलब्ध करायें। संस्थाओं व परिसम्पतियों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने के सम्बन्ध में तहसील प्रतापनगर को 3, टिहरी तहसील को 22, घनसाली तहसील को 2, नरेन्द्रनगर को 9, धनोल्टी को 3 तथा तहसील कीर्तिनगर को 14 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर एडीएम शिव चरण, एसडीएम फिंचाराम चौहान, रजा अब्बास, मुक्ता मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, सीईओ एसपी सेमवाल, एसएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें