घनसाली में मेधावियों को बांटे लैपटॉव व मोबाइल फोन
भिलंगना ब्लॉक के राइंका अखोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी व उद्योगपति वचन सिंह रावत विद्यालय के मेधावियों को लैपटॉप व मोबाइल फोन वितरित किए। इसके साथ ही क्षेत्र के पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं को...
भिलंगना ब्लॉक के राइंका अखोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी व उद्योगपति वचन सिंह रावत ने विद्यालय के मेधावियों को लैपटॉप व मोबाइल फोन वितरित किए। इसके साथ ही क्षेत्र के पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। घनसाली के राइंका अखोड़ी में मेधावी व गरीब छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी वचन सिंह रावत की ओर से अपने स्व. माता-पिता चन्द्रमा देवी व पदम सिंह की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वचन सिंह की ओर से अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को मोबाइल फोन तथा तथा बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को लैपटॉप प्रदान किए गए। उन्होंने वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कंचन सेमवाल की आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही समाजसेवी रावत ने विद्यालय में पढ़ने वाले 27 पितृविहीन छात्र-छात्राओं को कम्बल और नगद धनराशि भी प्रदान की। कार्यक्रम में क्षेत्र के सेना में सेवारत-सेवानिवृत्त तथा शहीद सैनिकों के परिजनों को भी शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर डीएम डॉ. वी.षणमुगम, ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता, जिपंस रघुवीर सिंह सजवाण, कर्ण सिंह रगड़वाल, अजय सोलंकी, बीना बोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।