आपदा से निपटने को तैयार आपदा प्रबंधन विभाग
पांच स्थान-पांच रिपोर्टर दोहरी आपदा से निपटने को तैयार आपदा प्रबंधन विभाग दोहरी आपदा से निपटने को तैयार आपदा प्रबंधन...
जिला प्रशासन के पास कोविड 19 से निपटने की व्यस्तता के बीच प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की भी जिम्मेदारी है। दोहरी आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को मुस्तैद करते हुये आपदा संभावित क्षेत्रों में अलर्ट मोड घोषित किया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बरसात से पहले ही आपदाओं को दौर शुरू हो गया है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक आधा दर्जन से अधिक घटनायें अतिवृष्टि की हो चुकी हैं। जिसमें सबसे अधिक नुकसान देव प्रयाग में देखने को मिला है। इसके अलावा नरेंद्रनगर, जाखणीधार व घनसाली क्षेत्र में भी नुकसान की घटनायें हो चुकी हैं। डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के साथ ही आपदा संभावित क्षेत्रों पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। जिले में सभी तहसीलों में आपदा से सम्बंधित उपकरणों होमगार्डस को आपदा से निपटने का प्रशिक्षण आपदा प्रबंधन विभाग दे चुका है। एसडीआरएफ को अलर्ट किया गया है। भट्ट ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें बंद होने और मौसम खराब होने के कारण आपदाओं से निपटने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए तहसील स्तर पर भी आपदा की टीमें तैयार करने का काम किया गया है। आपदा कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे एक्टिव मोड में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।