दिव्यांगजन सरकार की योजनाओं का उठाएं लाभ: सुनीता
जखणीधार के ढुंगमंदार पट्टी में लगाया गया शिविर शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए

जखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सेमंडीधार में दिव्यांग शिविर आयोजित किया। जिसमें दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र, यूनिक आईडी, विभिन्न पेंशन के आवेदन पत्र जमा किए गए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भेजी। जखणीधार की ब्लॉक प्रशासक सुनीता देवी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र व्हीलचेयर बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ब्लॉक प्रशासक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वह दिव्यांग, निर्वासित,वृद्ध, किसान महिलाओं आदि को सरकार की योजना का लाभ लाने में मदद करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में एक व्हीलचेयर, 8 छड़ी, 6चशमें, एक बैशाखी, 5 प्रमाणपत्र सहित वृद्धावस्था, निर्वासित,दिव्यांग पेंशन सहित 40 पंजीकरण हुए। राफेल संस्थान की रिंकी चमोली, मधु ने मानसिक रोगियों का परीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. नीरज कर्डम, डॉ. मोइन खान ने दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रोशन लाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष तिवारी, वीडीओ अर्चना पंवार, दीपक बिष्ट, पूर्व क्षेत्र सदस्य विजयपाल रावत, दिनेश कुमार, अरविंद देसवान, प्रशासक राकेश बगियाल, दौलत लसियाल, नरेश कुमाईं, गंभीर रमोला, दर्शन सिंह रमोला, शीशराम गुसाईं, सुधीर उनियाल, शेर सिंह रावत आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।