Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीDharmanand Uniyal Government College Narendranagar Students got scholarship 19 students benefited

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र-छात्राओं को मिली स्कॉलरशिप, 19  छात्रों को पहुंचा फायदा

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा यह छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई एवं सरकार को धन्यवाद दिया।

टिहरी, लाइव हिन्दुस्तान Mon, 5 Feb 2024 08:34 PM
share Share

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आज दिनांक 5 फरवरी 2024 को 2,82,000 रुपए की छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हस्तांतरित कीं गईं।

इसमें महाविद्यालय के  विज्ञान, कला, वाणिज्य, पत्रकारिता, पर्यटन, कंप्यूटर एवं गृह विज्ञान विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में प्रथम,द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

वाणिज्य संकाय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति प्रदान की गई।  कुल 19  छात्र-छात्राओं  ने इस योजना का लाभ उठाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कहा यह छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगी। इसके लिए उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को बधाई एवं सरकार को धन्यवाद दिया।

इसमें इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. नताशा ने कहा कि उच्च शिक्षा  निदेशालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर ही छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।  

इसमें जो लाभार्थी रह गए हैं उनको भी आगे छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें वित्त समिति के सदस्य बीएन कोटियाल, राकेश जोगी ने वित्त संबंधी कार्यों में अपना सहयोग प्रदान किया। संपूर्ण कार्य में समस्त संकाय के विभाग प्रभारियों ने अपना योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें