Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीDhanaulti MLA and DM Inaugurate Block Auditorium and Road in Thatyud

विधायक व डीएम ने किया जौनपुर ब्लॉक सभागार का लोकार्पण

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार व डीएम मूयर दीक्षित ने जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार एवं ब्लॉक रोड का लोकार्पण किया। गुरुवार को जिला प्लान स

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीThu, 29 Aug 2024 03:41 PM
share Share

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और डीएम मूयर दीक्षित ने जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार एवं ब्लॉक रोड का लोकार्पण किया। गुरुवार को जिला प्लान से 25 लाख रुपये की लागत बने सभागार सौन्दर्यीकरण, अतिथि गृह निर्माण एवं मुख्य सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का लोकार्पण किया। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूक और सक्रिय होकर क्षेत्र विकास के कार्य किए जा रहे हैं। आगे भी अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आएं, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। विधायक ने जिला योजना मद से किए गए उक्त कार्यों एवं कार्यक्रम में डीएम के पहुंचने पर कहा कि, इससे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत ब्लॉक सभागार के आंगन का सौन्दर्यीकरण, टीन शेड निर्माण, पेयजल, वन भूमि, आपदा एवं प्राधिकरण से संबंधित प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्य करने की अपेक्षा की। इसके साथ ही क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने को कहा। डीएम मयूरी दीक्षित ने कहा कि, क्षेत्र पंचायत सभागार काफी जीर्णशीर्ण अवस्था में था, जिसका जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला योजना मद से सौन्दर्यीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि, जिला योजना के अंतर्गत क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। आगे भी थत्यूड़ बाजार और आपदा को लेकर कार्य होते रहेंगे। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ को जनप्रतिनिधियों से अच्छी योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा। ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने उक्त कार्यों को लेकर विधायक एवं डीएम का आभार जताया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार, एसडीएम मंजू राजपूत, ईई लोनिवि लोकेश सारस्वत, तहसीलदार राजेंद्र ममगांई, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, सुभाष रमोला, देवेंद्र चमोली, जयप्रकाश नोटियाल, सुंदर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें