ट्रेंड राफ्टरों को करें तैनात-डीएम षणमुगम

फकोट विकासखंड सभागार में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक डीएम डा वी षणमुगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 8 Sep 2019 04:40 PM
share Share

फकोट विकासखंड सभागार में गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक डीएम डा.वी षणमुगम ने ली। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षित राफ्टिंग के लिए समुचित सुविधाएं कराने के निर्देश जारी किये। बैठक में डीएम ने कहा कि दिसंबर माह तक सभी स्पाटों पर ट्रेंड राफ्टरों को तैनात कर दिया जाय। ठहरे व बहते पानी में ट्रेंड राफ्टरों को तैनात किया जाय। राफ्टिंग समिति प्रति पर्यटक जो 20 रुपये शुल्क लेती है। उसमें 10 रुपये वन विभाग को दिये जाएं। इस शुल्क से पर्यटकों के लिए शौचालय, कूड़ादान सहित बेसिक सुविधायें जुटाई जाय। अन्यत्र सुविधाओं को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजे जायं। राफ्टिंग गाइडों को स्मार्ट कार्ड बनाकर क्यूआर कोड जारी किये जायें। राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बेबसाइट पर सभी जानकारी अपलोड कर इसके लिए एप भी बनाया जाय। पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर हेल्पलाईन नंबर जरूरी स्थानों पर लगाने को भी कहा। चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने को भी कहा। इस मौके पर डीएफओ धर्म सिंह मीणा, सीडीओ आशीष, पर्यटन अधिकारी सुरेश, साहसिक पर्यटन अधिकारी सोबन सिंह, खुशाल सिंह नेगी, दिनेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें