Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीDemand to bring back the migrants stranded in the Bahrain regions

बहारी प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने की मांग

विधायक शक्तिलाल शाह ने सीएम को पत्र भेजकर बाहरी प्रदशों में फंसे क्षेत्र के लोगों को वापस लाने की मांग की है। लॉकडाउन के चलते घनसाली के अधिकांश युवा बाहरी प्रदेशों में फंसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 29 April 2020 04:00 PM
share Share

घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने सीएम को पत्र भेजकर बाहरी प्रदशों में फंसे क्षेत्र के लोगों को वापस लाने की मांग की है। लॉकडाउन के चलते घनसाली के अधिकांश युवा बाहरी प्रदेशों में फंसे हैं।

सीएम को भेजे पत्र में विधायक ने कहा है कि घनसाली के 182 ग्राम पंचायतों व 2 नगर पंचायतों के करीब 20 हजार युवा देश के विभिन्न राज्यों में होटल व अन्य कंपनियों में कार्यरत थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वे लोग वहीं फंस गए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों युवा उन्हें फोन कर घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं। कहा घरों में उनके वृद्ध माता पिता व बच्चे हैं, जिनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट बना हुआ है। वे लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से शीघ्र घनसाली के सभी प्रवासियों को उत्तराखंड परिवाहन की बसों को विभिन्न प्रदशों में भेजकर उन्हें वापस लाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें