Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़टिहरीDemand for solution to problems of Ghansali from CS

सीएस से की घनसाली की समस्याओं के समाधान की मांग

पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन सीएस से की घनसाली की समस्याओं के समाधान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 3 April 2021 03:10 PM
share Share

घनसाली के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश से मुलाकात कर घनसाली विधानसभा की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुये त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने सीएस ओम प्रकाश को 15 बिंदुओं पर सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि सीमांत घनसाली क्षेत्र को ओबीसी क्षेत्र घोषित किया जाय। घनसाली को जिला बनाया जाय। धमातोली को उपतहसील बनाया जाय। चारधाम यात्रा को देखते हुये बस अड्डे का निर्माण शीघ्र करवाया जाय। घनसाली क्षेत्र के लिए परिवहन निगम की बसों को संचालित करवाया जाय। पूर्व में घनसाली क्षेत्र में स्वीकृत मोटर मार्गों का निर्माण शुरू करवाया जाय। घनसाली विद्युत विभाग और सिंचाई विभाग का खंड कार्यालय स्थापित किया जाय। नैलचामी भिलंगना घाट, बाल गंगाघाट, गणेश प्रयाग घाट का सौंदर्यीकरण किया जाय। भिलंग आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कैंपस बनाया जाय। बाल गंगा ब्लाक का सृजन किया जाय। बालगंगा सेंदुल महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए दो करोड़ तत्काल दिये जायें। घनसाली में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को कैंपस बनाया जाय। आल वेदर परियोजना के तहत घनसाली की सड़कों के निर्माण की भी मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें