Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsDehradun Youth s Bike Stolen in Devprayag Police Launch Investigation

देवप्रयाग में अज्ञात चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ

देहरादून से देवप्रयाग रिश्तेदारी में आये युवक प्रियांशु की बाइक चोरों ने उड़ा ली। युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक का लॉक तोड़ते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने चोरों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSat, 1 Feb 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
देवप्रयाग में अज्ञात चोरों ने किया बाइक पर हाथ साफ

देहरादून से देवप्रयाग रिश्तेदारी में आये युवक की बाइक को चोर यहां उड़ा ले गए। युवक की ओर से थाना देवप्रयाग में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून निवासी युवक प्रियांशु पुत्र सुशील कुमार देवप्रयाग की कृष्णचौरी बस्ती में अपनी रिश्तेदारी में आया था। अपनी बाइक को उसने राजमार्ग पर खड़ा किया था। शनिवार सुबह जब वह वापस लौटने लगा तो उसे राजमार्ग पर बाइक नदारद मिली। आसपास पूछताछ में जब बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने थाने में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें शुक्रवार रात हेलमेट पहने दो लोग बाइक का लॉक तोड़कर उसे उठाकर ले जाते दिखे। पुलिस ने इसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें